जय जगन्नाथ तुलसीदास जी का अनुभव तुलसीदास जी अपने इष्टदेव का दर्शन करने श्रीजगन्नाथपुरी गये ।मंदिर में भक्तों की भीड़ देख कर प्रसन्नमन से अंदर प्रविष्ट हुए ।जगन्नाथ जी का दर्शन करते ही निराश हो गये ।विचार किया कि यह हस्तपादविहीन देव हमारा इष्ट नहीं हो सकता । बाहर निकल कर दूर एक वृक्ष के तले बैठ गये ।सोचा कि इतनी दूर आना ब्यर्थ हुआ ।क्या गोलाकार नेत्रों वाला हस्तपादविहीन दारुदेव मेरा राम हो सकता है? कदापि नहीं । रात्रि हो गयी, थके-माँदे, भूखे-प्यासे तुलसी का अंग टूट रहा था । अचानक एक आहट हुई ।वे ध्यान से सुनने लगे । अरे बाबा ! तुलसीदास कौन है? एक बालक हाथों में थाली लिए पुकार रहा था । तभी आप उठते हुए बोले --'हाँ भाई ! मैं ही हूँ तुलसीदास ।' बालक ने कहा, 'अरे ! आप यहाँ हैं ।मैं बड़ी देर से आपको खोज रहा हूँ ।' बालक ने कहा -'लीजिए, जगन्नाथ जी ने आपके लिए प्रसाद भेजा है ।' तुलसीदास बोले --'कृपा करके इसे बापस ले जायँ। बालक ने कहा, आश्चर्य की बात है, 'जगन्नाथ का भात-जगत पसारे हाथ' और वह भी स्वयं महाप्रभु ने भेजा और आप अस्वीकार कर रहे हैं ।कारण? तुलसीदास बोले...
Popular posts from this blog
श्रीहरिः।। मीरा बाईसा के आखिरी पल:- ---------------------------------------- द्वारिकाधीश की मंगला आरती हो चुकी थी और पुजारी जी द्वार के पास खड़े थे। दर्शनार्थी दर्शन करते हुये आ जा रहे थे ।राणावतों और मेड़तियों के साथ मीरा मंदिर के परिसर में पहुँची ।मीरा ने प्रभु को प्रणाम किया । पुजारी जी मीरा को पहचानते थे और उन्हें यह विदित था कि इन्हें लिवाने के लिए मेवाड़ के बड़े बड़े सामन्तों सहित राजपुरोहित आयें है ।चरणामृत और तुलसी देते हुये उन्होंने पूछा -" क्या निश्चित किया ? क्या जाने का निश्चय कर लिया है ? आपके बिना द्वारिका सूनी हो जायेगी ।" " हाँजी महाराज ! वही निश्चित नहीं कर पा रही !! अगर आप आज्ञा दें तो भीतर जाकर प्रभु से ही पूछ लूँ !!!" " हाँ हाँ !! पधारो बा !! आपके लिए मन्दिर के भीतर जाने में कोई भी बाधा नहीं !!!"-पुजारी जी ने अतिशय सम्मान से कहा। पुजारी जी की आज्ञा ले मीरा मन्दिर के गर्भगृह में गई ।ह्रदय से प्रभु को प्रणाम कर मीरा इकतारा हाथ में ले वह गाने लगी........ मीरा को प्रभु साँची दासी बनाओ। झूठे धंधों से मेरा फंदा छुड़ाओ॥ लूटे ही लेत विवेक का...
The significance of the Rathyatra and its spiritual analogy : A huge celebration all over the world is the "Rathyatra" रथयात्रा festival. Hundreds of thousands of people participate and enjoy. The essence of such Sanatan Dharm (हिन्दू धर्म) is mostly lost even to the revellers /participants. A question from Nick Picciani from the USA 🇺🇸 a participant on my weekly on - line talk "SANATAN Science of Living" got me thinking. Ultimately to make double sure I checked with Gurudev Murli Panda Baba as well. What emerged is narrated below :-- The Rathyatra is the wonderful story of beautifully celebrating the journey of life and rebirth. The rath (chariot) - signifies the human body, Lord Shri Krishn (Jagannath) is the Kutashth, soul (सगुण ब्रम्ह) present in all beings and rides this chariot (body) Called NANDIGHOSH (the exclamation of blissful Joyen by Daruk (the Devdar-tree of t...
Comments
Post a Comment